तीनगुड़ी  में अबैध रेत उत्खनन कर रहा खनिज माफिया राकेश मिश्रा और नंदलाल रॉय


एनजीटी के आदेशों की कर रहा अनदेखी


सरपंच- सचिव  से हड़पा पोर्टल और पासवर्ड


ग्राम पंचायत के मौलिक अधिकारों का हो रहा हनन


सीधी के निधपुर में कम्प्यूटर बाबा ने जप्त कराई थी 2 पोकलेन और 5 डम्फर


गोपद एक्सप्रेस
---------------
सिंगरौली। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और बनारस जिले  से सिंगरौली में  अवैध रेत कारोबार करने आया खनिज माफिया राकेश मिश्रा और नंदलाल रॉय  तीनगुड़ी स्थित महान नदी  में बड़े पैमाने पर  रेत का अवैध खनन कर रहा है। जिससे ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के मौलिक अधिकारों का भी दमन किया जा रहा है। बताया जाता है कि खनिज माफ़िया राकेश मिश्रा और नन्दलाल रॉय  सीधी जिले के  निधपुर रेत खदान में बड़े पैमाने पर  अवैध रेत उत्खनन कर रहा था। जिसे दो सप्ताह पहले सीधी सिंगरौली जिले के प्रवास के दौरान नदी न्यास के अध्यक्ष  कंप्यूटर बाबा ने दो पोकलेन और 5 डम्फर जब्त करा कर  पुलिस को सुपुर्द करा दिया था। जिसमें बेनक़ाब होने के बाद खनिज माफ़िया राकेश मिश्रा और नन्दलाल रॉय की जुगलबंदी ने  सिंगरौली जिले में अवैध रेत खनन कारोबार में उतरा आया है। बताया जाता है कि राजनीतिक रसूख के दबाव में उक्त दोनों  खनिज माफ़िया अब तक तीनगुड़ी  ग्राम पंचायत की रेत खदान से करोड़ों रुपये की रेत  की निकासी कर डाली है। बताया जाता है कि  दोनों रेत माफ़िया लंबे अर्से से   जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत तीनगुड़ी स्थित महान नदी से बड़े पैमाने पर रेत उत्खनन कर रहा है। चर्चा है कि खनिज माफ़िया  के गुर्गे पोकलेन और जेसीबी लगाकर  प्रतिदिन 20 से 25 गाड़ी रेत निकासी कर रहे हैं। बताया जाता है कि  ग्राम पंचायत के खनिज पोर्टल और पासवर्ड  खनिज माफ़िया  के इशारे पर खुलता है और बंद भी होता है। ग्रामीणों की बातों पर यकीन करें तो ग्राम पंचायत के सरपंच- सचिव दबाव में आकर चाहते हुए भी अपने अधिकारों और मंशा नही व्यक्त कर पा रहे हैं। मसलन ग्राम पंचायत के मौलिक अधिकारों पर खनिज माफिया का राज चल रहा है। जबकि प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के लिए पंचायत की खदानों में मशीन लगाने पर प्रतिबंधित किया है। लेकिन तीनगुड़ी में खुलेआम पोकलेन और जेसीबी से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। यहाँ तक कि पानी से भी रेत निकली जा रही है, जिससे जलीय जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जबकि एनजीटी ने पानी के अन्दर से रेत उत्खनन पर प्रतिबंधित किया है। लेकिन उक्त रेत माफ़िया मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।


लाखों की टैक्स चोरी, जाँच की मांग
बताया जाता है कि  तीनगुड़ी  में खनिज माफ़िया राकेश मिश्रा और नंदलाल रॉय के गुर्गे एक गाड़ी में 8 से 12 घनफिट की ही रॉयल्टी काट रहे हैं ,जबकि  ट्रक और ट्रेलर हाइवा में 25 से 30 घनफिट रेत भरकर भेजी जा रही है। जिससे प्रति गाड़ी 12 से 15 घनफिट रेत की रॉयल्टी चोरी की जा रही है। इससे एक ओर जिले के डीएमएफ फण्ड और पंचायत फण्ड को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के टैक्स में भी सेंध लगाया जा रहा है। प्रदेश सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए की टैक्स चोरी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत के लोगों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है। जिससे प्रदेश सरकार की रोजगार देने की नीतियों पर भी चोट पहुँचाई जा रही है।


आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग
ग्राम पंचायत तीनगुड़ी के लोगों ने जिला प्रशासन एवं माइनिंग अधिकारी से खनिज माफ़िया राकेश मिश्रा और नन्दलाल रॉय द्वारा अवैध  रेत खनन की जाँच कराकर आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही रेत चोरी की राशि शासन के खजाने में जमा कराने की मांग की है।