भेजे गए जेल,50 हजार रुपये था सौदा
गोपद एक्सप्रेस
----------------
सिंगरौली। नवानगर पुलिस ने रविवार को परीक्षा देते हुए दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है। 50 हजार रुपये की लालच में एक दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। सोमवार को दोपहर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वर्ष 2016 में एनसीएल की ओर से आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेनी की परीक्षा का फार्म भराया गया था, जिसकी लिखित परीक्षा 9 फरवरी को डीएवी स्कूल निगाही में आयोजित की गई थी। जिसमे कक्ष क्रमांक 19 के परीक्षार्थी रोल नम्बर 58200478 नाम रवीश कुमार पिता महेंद्र मंडल निवासी बहादुर पुर मुंगेर बिहार के स्थान पर प्रवेश पत्र में फ़ोटो मिक्सिंग कर उसके स्थान पर मिथिलेश कुमार पिता बंके महतो ग्राम दशरथ पुर जिला मुंगेर बिहार द्वारा परीक्षा केंद्र में परीक्षा दी जा रही थी। परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक को संदेश हुआ तो उसने मुन्ना भाई से पूछताछ शुरू की तो बताया कि वह रविश के स्थान पर उसकी परीक्षा दे रहा है। जिससे परीक्षकों ने नवानगर पुलिस को सूचना दी। नवानगर टीआई यूपी सिंह ने एक टीम भेजकर दोनों मुन्ना भाइयों को अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया कि रविश ने परीक्षा देने के बदले मिथिलेश कुमार को 50 हजार रुपये देने का लालच दिया था।
नवानगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 417,419,468,120, एवं परीक्षा अधिनियम की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाय से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में टीआई नवानगर यूपी सिंह, एएसआई स्याम बिहारी द्विवेदी, प्रधान आरक्षक सुनील द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।