मादक पदार्थों के खिलाफ बरगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई


कोरेक्स तस्कर समेत  4 को दबोचा


यू पी से सप्लाई करने आये कसर गेट पर धराये


 360 शीशी कोरेक्स  और दो मोटरसाइकिल समेत 2 लाख की जप्ती


गोपद एक्सप्रेस
----------------
सिंगरौली। बरगवां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के  कारोबार व नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे ताबड़तोड़  कार्रवाई में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस  अभियान के क्रम में बरगवां टी आई मनीष त्रिपाठी  द्वारा 9 फरवरी को यूपी के घोरावल से सिंगरौली जिले में प्रतिबंधित सिरफ कोरेक्स की सप्लाई करने आ रहे दो कोरेक्स तस्करो को उसके दो एजेंटो सहित चार काटून में भरे 360  शीशी कोरेक्स के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम कसर गेट से गिरफ्तार किया गया। दो दिन के अंतराल में नशे के विरुद्ध बरगवां पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है। 


      पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन ने  बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद बरगवां टी आई के नेतृत्व में एक टीम बरगवां-मोरवा मुख्य मार्ग पर स्थित कसर  रेलवे गेट पर तैनात कर दिया गया जहाँ यूपी से आ रहे  कोरेक्स तस्कर सुदामा पुत्र बद्री जैसवाल व योगेंद्र बैस पुत्र राम मनोहर बैस दोनो निवासी मिसिरगवां थाना गढ़वा जिला सिंगरौली के साथ कोरेक्स की सप्लाई लेने गए  एजेंट शैलेन्द्र सिंह बरगाही पुत्र रमेश व अंगेश पुत्र सिंहलाल दोनो निवासी डगा थाना बरगवां को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।  एसपी श्री रंजन के अनुसार दोनों तस्कर पड़ोसी राज्य यूपी सोनभद्र के घोरावल से भारी मात्रा में अवैध रूप से प्रतिबंधित खाँसी की  दवा को नशा करने के लिए तस्करी कर रहे थे जो बरगवां पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तस्कर के साथ गिरफ्तार दोनो एजेंट कोरेक्स को बरगवां बाजार सहित आसपास के लोगों को को बेचते थे। 


बरगवां पुलिस की दो दिन में दो बड़ी कार्यवाही 


बताया गया कि कि नशे के विरुद्ध जारी अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को उसके दो एजेंटो को जहाँ 7 फरवरी को गिरफ्तार करने में सफलता की थी तो वही 9 फरवरी को कसर गेट से 72000 कीमती 360 शीशी कोरेक्स के साथ दो तस्कर व दो एजेंट को गिरफ्तार किया। इतना ही नही विगत पखवाड़े पूर्व बरगवां बाजार में अभियान चला कर कई मेडिकल दुकानों में जांच पड़ताल की गई थी जहाँ शिव मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में कोरेक्स सिरफ बरामद हुआ था।


दो माह के अंतराल में अवैध शराब, गांजा, जुंआ व कोरेक्स विक्रेताओं पर पुलिस का कहर
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरगवां पुलिस अवैध मादक पदार्थ गांजा ,शराब ,कोरेक्स व जुंआ के खिलाफ सख्त रुख इख्तियार कर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।  बरगवां टी आई मनीष त्रिपाठी द्वारा दो माह के अंतराल में अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ 4 प्रकरण में 5 को गिरफ्तार किया तो वहीं 26 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इन सबके बाद बरगवां टी आई मनीष त्रिपाठी की सबसे चर्चित कार्यवाही जुंए के एक बड़े फड़ को पकड़ना रहा। जुएं की दो कार्यवाही में 20 जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही हुई। इस अवसर पर एडिशनल एसपी प्रदीप शेन्डे, प्रभारी सीएसपी नीरज  नामदेव,  निवर्तमान सीएसपी अनिल सोनकर, टीआई बरगवां मनीष त्रिपाठी, टीआई नवनगर यूपी सिंह, आरआई आशीष तिवारी मौजूद रहे।


इनकी रही भूमिका


कोरेक्स तस्कर व एजेंट को पकड़ने में बालेन्द्र त्यागी, आर के त्रिपाठी, वाई एल वर्मा, संतोष सिंह, संजीत प्रसाद, अरविंद चतुर्वेदी, उमेश अग्निहोत्र , रमेश प्रसाद, आर पतरंग सिंह, धर्मेंद्र जादौन ,संजय सिंह परिहार, गणेश रावत, आशीष द्विवेदी, पंकज चतुर्वेदी ,सुरेन्द्र भुजवा ,लक्ष्मीकान्त मिश्रा व विकेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।