दिल्ली समेत 8 राज्यों में बीजेपी की हार से नेताओं की बोलती बंद: प्रदीप जायसवाल

 



कहा मध्यप्रदेश में 15 साल तक चलेगी कांग्रेस सरकार


चंदावल में 1 करोड़ के वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का किया शुभारंभ


गोपद एक्सप्रेस
----------------
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री एवं सिंगरौली के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि दिल्ली समेत देश के 8 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है।जिससे  भाजपा नेताओं की बोलती बंद हो गई है। मंत्री श्री जायसवाल नगर निगम सिंगरौली के चंदावल स्थित  101 करोड़ रुपये के वॉटर ट्रीटमैंट पलांट के शुभारंभ अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा राममंदिर, राममंदिर ट्रस्ट, भारत पाकिस्तान, नागरिकता कानून, धारा 370 जैसे कई मुद्दे चले लेकिन भाजपा की क्या हालत हुई सबको पता चल गया। उन्होंने कहा  कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  प्रदेश को तीव्र गति से विकास की ओर ले जा रहे हैं। प्रदेश के किसानों का पहले चरण में 50 हजार, दूसरे चरण में 1लाख और तीसरे चरण में तीन लाख रुपए तक के कर्ज माफ किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  मध्यप्रदेश में अब 15 साल तक कांग्रेस की सरकार चलेगी। उन्होंने कहा कि सिंगरौली को जो सम्मान व विकास पहले मिलना था , वह  भाजपा के कार्यकाल में नही मिला। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सिंगरौली के उद्योगों से आर्थिक मदद मिलाकर देश के प्रमुख क्षेत्रों से एयर कनेक्टिविटी जोड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में राइट टू वॉटर (जल का अधिकार)अभियान चलाया है, जिससे प्रदेशवासियों को शुद्ध जल मुहैया कराया जा सके।
इससे पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सिंगरौली को सिंगापुर बनाने के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नाम सिंगापुर और देखने को कुछ नहीं। उन्होंने कलेक्टर से सिंगरौली के सुनियोजित विकास के लिए खाका तैयार करने की बात कही है। इस मौके पर कलेक्टर एवं नगर निगम के प्रशासक  केव्हीएस चौधरी ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का विस्तार पूर्वक  जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम  सिंगरौली के लोगों को घर घर मीठा पानी पहुचने हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि पैसे के अभाव में वॉटर सप्लाई का कार्य बंद हो गया था, जिसे प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल द्वारा डीएमएफ मद से 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया । इसके बावजूद कार्य तेजी से पूरा कराया गया।  इस मौके पर सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैश्य, काँग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, पूर्व महापौर रेणु शाह, जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू,  जिला उपाध्यक्ष अंजनी दुबे, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष  प्रवीण सिंह,  यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव  रावेन्द्र शर्मा, एसपी अभिजीत रंजन, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज, डीएफओ विजय सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह, नगर निगम कार्यपालन अधिकारी  व्हीपी उपाध्यक्ष, सहायक यंत्री  आरके जैन, विन्ध्यनगर टीआई राघवेन्द्र द्विवेदी  समेत सैकड़ों  लोग मौजूद रहे।